- पिछले साल की तुलना में 2 फीट कम पानी है रूक्का में, सबसे निचले स्तर 16.3 फीट पर पहुंचा
- अधिक से अधिक और 2.3 फीट लिया जा सकता है पानी
- हटिया और गोंदा डैम में भी पर्याप्त पानी
कैसे चलेगा 54 दिन, ऐसे समझें
- अभी डैम का वाटर लेबल 16.3 फीट पर है, जो पिछले साल की तुलना में दो फीट कम है. पिछले साल लेबल 18 फीट के ऊपर था.
- 16.3 फीट में कम से कम 14 फीट नीचे तक ही पानी लिया जा सकता है. इसके बाद गाद आने लगेगा, जिसे ट्रीटमेंट करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.
- 2.3 फीट ही पानी अब उपयोग के लायक बचा है. यानी कुल उपयोग लायक पानी 27 इंच बचा है.
- जब डैम भरा रहता है तो एक इंच पानी कम से कम 5 दिन आपूर्ति होती है. मगर अभी डैम में पानी कम हुआ, डैम का पानी फैलाव भी कम हुआ है. इसलिए अभी एक इंच पानी कम से कम दो दिन आपूर्ति की जा सकती है.
- इस हिसाब से अभी कम से कम 54 दिन पानी की आपूर्ति हो सकती है.
इस कारण कम गिरा डैम का लेबल
दरअसल जल संसाधन एवं पेयजल विभाग के समझौते के अनुसार डैम का लेबल 25 फीट ऊपर जाने पर ही सिकिदिरी हाईडल पावर प्लांट को बिजली आपूर्ति के लिए पानी दिया जाता है. यही कारण है कि सिकिदिरी से साल में तीन से चार महीने ही बिजली उत्पादन होता है. मगर बीच-बीच में सिकिदरी हाईडल की मशीन को बचाए रखने और विपरीत परिस्थिति में बिजली उत्पादन के लिए हर 10-15 दिन में उसे 3 इंच पानी दिया जाता है. चूंकि सिकिदरी हाईडल को लगातार अंतराल में पानी दिया जा रहा है और मौसमी बारिश नहीं हुई है, इसलिए डैम में पानी का लेबल गिर गया.रूक्का से शहर के 90 प्रतिशत इलाके में होती है आपूर्ति
- आपूर्ति प्रतिदिन : 30-32 एमजीडी
हटिया और गोंदा डैम में भी पर्याप्त पानी
हटिया और गोंदा डैम में फिलहाल पर्याप्त पानी है. गोंदा डैम में पानी का लेबल 16 फीट है, जो पिछले साल की तुलना में 1.9 फीट कम है. इससे 10 फीट तक पानी लिया जा सकता है. यानी अभी 6 फीट पानी शेष आपूर्ति के लिए बचा है, जो पर्याप्त है. हटिया डैम में 17.5 फीट पानी बचा है. इससे 4 फीट नीचे तक पानी आपूर्ति के लिए लिया जा सकता है , जो पर्याप्त है. हटिया से आपूर्ति आपूर्ति प्रतिदिन : 8 से साढ़े 8 एमजीडी आपूर्ति क्षेत्र : एचईसी कंपनी, हटिया, सिंह मोड़, लटमा, जगरनाथपुर, बिरसा चौक, डोरंडा, शुक्ला कॉलानी, हीनू, सेल व मेकॉन कॉलानी, हरमू हाऊसिंग कॉलानी, एजी, सीआरपीएफ, एचईसी, विद्युत बोर्ड कुसई, अशोक नगर, हटिया रेलवे. गोंदा डैम से आपूर्ति प्रतिदिन आपूर्ति : 4 एमजीडी आपूर्ति क्षेत्र : कांके रोड दोनों तरफ, सीएम हाऊस, राजभवन, विधानसभा अध्यक्ष आवास, चीफ जस्टिस आवास, सीआईपी, रिनपास, आईआईसीएम, गांधी नगर, जवाहर नगर व आसपास के क्षेत्रचिंता की कोई बात नहीं
रूक्का डैम में अगले सवा से डेढ़ महीने तक आपूर्ति लायक पानी बचा है. तब तक मानसून आ जाएगा. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. शहर वासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. - राधेश्याम रवि, ईई रूक्का-बूटी डिवीजन इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/extreme-heat-in-jharkhand-government-should-extend-the-holiday-paswa/">झारखंडमें प्रचंड गर्मी, छुट्टी की अवधि बढ़ाये सरकार : पासवा [wpse_comments_template]