Patna : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 2187 पदों के लिए होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है.बीएसएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल से 15 मई 2022 तक आमंत्रित किए गए हैं. योग्य उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा : जिले में सुबह से ही ईद की रौनक, रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए बच्चे
जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा स्नातक स्तरीय 2187 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन 06-04-2022 को प्रकाशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो : तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, चार और पांच मई को नामंकन पत्रों की जांच
प्रकाशित विज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना में ‘मलेरिया निरीक्षक’ के पद का उल्लेख किया गया है. आयोग द्वारा इसे सशोंधित कर अब “वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी” नाम दिया गया है. इसलिए अभ्यर्थी विज्ञापन में जहां मलेरिया निरीक्षक देखेंगे उसे वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी पढ़ेंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी पूरा नोटिस देख सकते हैं.