खरकई नदी के बेड एरिया के अतिक्रमण पर जुस्को जीएम को जारी किया गया नोटिस

Jamshedpur : आदित्यपुर टॉल ब्रिज से सटे खरकई नदी के निचले इलाके का टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ( पूर्व में जुस्को) की ओर से अतिक्रमण किया गया है. इसकी पुष्टि जल संसाधन विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में की गई है. टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्य अभियंता पीएन सिंह को सौंप दी है. दूसरी ओर इस मामले में मुख्य अभियंता के निर्देश पर आदित्यपुर नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने जुस्को के जीएम को नोटिस जारी किया है. नोटिस के साथ जांच टीम की रिपोर्ट भी संलग्न की गई है. जुस्को से 15 दिनों में नदी किनारे से अतिक्रमण हटाने एवं नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. अगर तय समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो, विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment