निरसा : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में अब शहरी जलापूर्ति योजना का कनेक्शन वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है. विभाग के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना के कनेक्शन लिए 100 उपभोक्ताओं को बकाया वसूली के लिए नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो विभाग उनके कनेक्शन काट देगा व विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं पर पानी कनेक्शन का एक से दो साल तक का बकाया है. इन 100 उपभोक्ताओं पर विभाग का करीब एक लाख बीस हजार रुपया बकाया है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अतिशीघ्र बकाया बिल का भुगतान कर दें. यह भी पढ़ें : नक्सलियों">https://lagatar.in/questions-raised-on-surrender-of-naxalites/">नक्सलियों
के सरेंडर पर खड़े किए सवाल [wpse_comments_template]
जलापूर्ति के सौ उपभोक्ताओं को भेजा गया नोटिस

Leave a Comment