Ranchi: झारखंंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. 22 अक्टूबर से राज्य में दूसरे चरण के नॉमिनेशन के लिए अधिसूचना जारी होगी. दूसरे चरण के लिए मंगलवार से झारखंड में 38 सीटों पर नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. 29 अक्टूबर को दूसरे चरण के नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख होगी. 30 अक्टूबर को नॉमिनेशन के स्क्रूटनी की जाएगी. वहीं 1 नवंबर को प्रत्याशियों के नॉमिनेशन वापस लेने का अंतिम दिन होगा. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए झारखंड की 42 सदस्यीय टीम घोषित
दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान
सीट- राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी.
इसे भी पढ़ें – रांची जिला के सातों विधासभा क्षेत्र का फर्स्ट रेडमाइजेशन किया गया
Leave a Reply