Ranchi: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके के लिए प्रबंध पर्षद के सदस्यों की अधिसूचना जारी की गई है. इसमें विधायकों और विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें –हिट एंड रन मामले में मृतक के परिजन को बेवजह न दौड़ाया जाए : दीपक बिरुवा
इन्हें किया गया है शामिल
– कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और सिल्ली विधायक अमित महतो को सदस्य बनाया गया है.
– प्रगतिशील किसान पीटर मुंडा और मंगलेश्वर उरांव को भी शामिल किया गया है.
– रांची विश्वविद्यालय की महिला विशेषज्ञ रेशमा खलको को भी सदस्य बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें –केंद्र व राज्य में झारखंड कैडर के IAS और IPS दंपत्ति की धमक, केंद्र से लेकर संभाल रखी है जिलों की कमान, पत्नी के लिए कैडर भी बदला