मासिक क्राइम समीक्षा बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को जारी किया दिशा-निर्देश [caption id="attachment_35753" align="aligncenter" width="600"]
alt="हरि तिवारी को आर्म्स एक्ट में ढाई साल की सुनाई गई सजा की कॉपी" width="600" height="400" /> हरि तिवारी को आर्म्स एक्ट में ढाई साल की सुनाई गई सजा की कॉपी[/caption]
शूटर हरि तिवारी की हिस्ट्री
डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात शूटर हरि तिवारी का संबंध बिहार के भी कई बड़े आपराधिक गिरोहों से है. हरि तिवारी रामगढ़ के कुछ आपराधिक गिरोहों के लिए भी काम करता है. इसका खुलासा गिरफ्तार शूटर हरि तिवारी और सूरज सिंह ने पुलिस अधिकारियों के सामने किया था. शूटर हरि तिवारी को पलामू पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से बदमाश हरि तिवारी जेल में बंद था. और आज मंगलवार को पलामू कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के तहत ढाई साल के कारावास की सजा सुनाई है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-3-thousand-posts-surrendered-in-chireka-workers-protest/35731/">जामताड़ा:चिरेका में 3 हजार पोस्ट सरेंडर करने का आदेश, श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Leave a Comment