Search

कुख्यात शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र को ATS कोर्ट ने नहीं दी बेल

Ranchi: रांची ATS की स्पेशल कोर्ट ने कुख्यात शूटर शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र को बेल देने से इंकार कर दिया है. उसने रांची में रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन से रंगदारी मांगने के केस में बेल मांगी थी. जिसके बाद ATS ने सुखदेवनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए कांड संख्या 3/2024 दर्ज की थी. शिव शर्मा की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की. प्राथमिकी के मुताबिक, शिव शर्मा ने रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के अधिकारी को जान मारने की नीयत से धमकी देते हुए सेटेलमेंट के रूप में पांच प्रतिशत राशि की मांग की थी और राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र पर हत्या और रंगदारी समेत अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/a-gift-to-jharkhand-pm-modi-inaugurated-three-modern-stations/">झारखंड

को सौगात, पीएम मोदी ने तीन आधुनिक स्टेशनों का किया उद्घाटन
Follow us on WhatsApp