19 घटनाओं को अंजाम देने में थे शामिल
गिरफ्तार हुए चोर गिरोह के सभी 10 अपराधी रामगढ़ और रांची के खलारी क्षेत्र में हुई चोरी की 19 घटनाओं में शामिल थे. गौरतलब है कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी 10 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इन चोरों के खिलाफ रांची के खलारी थाना में 13 मामले दर्ज हैं, जबकि रामगढ़ जिले में 6 मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें : लड़की">https://lagatar.in/girl-beat-up-with-doctors-slippers-accused-of-rape-and-molestation/27222/">लड़कीने डॉक्टर की चप्पल से कर दी धुनाई, रेप-छेड़छाड़ का लगाया आरोप
चोर गिरोह का आतंक ग्रामीण इलाकों में था
गिरफ्तार हुए इन चोरों ने ग्रामीण इलाकों में चोरी कर आतंक मचा कर रखा हुआ था, लेकिन हर दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इन चोरों के द्वारा बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे. इसके बाद एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. राजधानी रांची में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. चोरी की ज्यादातर घटनाएं ऐसे में समय हुई हैं, जब घर में कोई नहीं होता है. दरअसल इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों का एक बड़ा गैंग है. जो पहले कई इलाकों में घूमकर रेकी करता है. इस दौरान जिस घर में ताला लगा रहता है या घर अगर बंद मिलता है तो उन इलाकों में चोरों का गिरोह अपना हाथ साफ कर देता है. इसे भी पढ़ें : चमोली">https://lagatar.in/10-workers-returned-to-village-after-chamoli-accident-on-spot-job-card-found-on-dcs-instructions/27211/">चमोलीहादसे के बाद गांव लौटे 10 श्रमिक, DC के निर्देश पर मिला ऑन स्पॉट जॉब कार्ड

Leave a Comment