Search

नोवामुंडी: टाटा स्टील में सर दोराबजी टाटा की जयंती पर निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का उदघाटन

Noamundi / Chaibasa : टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन ने शुक्रवार को सर दोराबजी टाटा बॉटनिकल पार्क नोवामुंडी में अपने पहले चेयरमैन सर दोराबजी टाटा की 162वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर कोटगढ़ हाई स्कूल नोवामुंडी में निःशुल्क मोतियांबिद व नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया गया. टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा शंकर नेत्रालय, चेन्नई के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से सर्कल आफिसर सुनील चंद्र ने फीता काटकर किया. पहले दिन लगभग 120 लोगों की नेत्र जांच की गई.

मोबाइल आई मेडिकल यूनिट ग्रामीण इलाकों में देती है चिकित्सा सेवा

वहीं इस दौरान विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. मोतियाबिंद शिविर का समापन 4 सितंबर को होगा और इससे नोवामुंडी और इसके आसपास रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. शिविर का उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सर्वाेत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और उनकी आंखों की रोशनी सुनिश्चित करना है. चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय और आईआईटी, मद्रास द्वारा समर्थित यह उन्नत मोबाइल आई मेडिकल यूनिट दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए विकसित की गई है. मौके पर टाटा स्टील के ओएमक्यू के जनरल मैनेजर अतुल कुमार भटनागर, चीफ आरपी माली, शिरीष शेखर, यूनियन अध्यक्ष कमलेश महतो, महासचिव जीटी रेड्डी, डी विजयेंद्र, धीरेंद्र कुमार, मानकी सुरेंद्र चटोम्बा, मानकी निरंजन बोबोंगा, अनिल उरांव, हाथीराम मुंडारी, दीपक श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp