नोवामुंडी: अंधविश्वास में डंडे से पिटाई कर चाचा की हत्या करनेवाला गिरफ्तार
Kiriburu : अंधविश्वास की वजह से अपने चाचा शंभू गोप की डंडे से पिटाई कर हत्या करने वाले फरार आरोपी राजू गोप को नोवामुंडी पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार एंव थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हत्या में प्रयुक्त खून से सना लकड़ी का रोला को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थाना अन्तर्गत कुचीबेड़ा गांव के समीप 6 नवम्बर की दोपहर अपनी पत्नी तुलसी गोप के साथ बैठ हड़िया पी रहे शंभू गोप (32 वर्ष) की हत्या उसके भतीजे राजू गोप ने अंधविश्वास की वजह से डंडे से प्रहार कर कर दी थी और घटनास्थल से फरार हो गया था. मृतक शंभू गोप की पत्नी तुलसी गोप ने घटना के बिषय में पुलिस को बताया था कि उनके पति पास के गांव गुटुसाई टोला में आयोजित छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर कुचीबेडा़ आये थे तथा उसके बाद दोनों पति-पत्नी मिलकर जंगल से पत्ती और सब्जी लेकर लौटे थे. जंगल से लौटने के दौरान डांगोवापोसी-कुटिंगता मुख्य सड़क किनारे हड़िया गोदाम में हड़िया पीने झोपड़ी के नीचे बैठे थे. इसी दौरान सड़क से जा रहे भतीजे ने शंभू गोप और पत्नी तुलसी गोप को देख हड़िया गोदाम की ओर आया. उन्होंने गोदाम पहुंचते ही यह कहकर शंभू गोप पर डंडे से पिटाई शुरू कर दी कि तुम हमारे नाम पर कहां पूजा-पाठ करवाए हो. बगल में बैठी पत्नी अपने पति को बचाने के लिए कोशिश करती तब तक शंभु गोप के सिर और चेहरे पर इतने डंडे पड़ गए थे कि उसने घटनास्थल पर हीं छटपटाते हुए दम तोड़ दिया था. इस छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक ललित रंजन भगत, सुजीत कुमार, सुबिन्द्र राम व सशस्त्र बल शामिल थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment