Search

सिमडेगा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा नवंबर ,अवैध शराब से लेकर दुष्कर्म और उग्रवादियों के खिलाफ हुई त्वरित कार्रवाई

Simdega: सिमडेगा पुलिस के लिए नवंबर माह उपलब्धियों वाला रहा. पुलिस ने जहां एक ओर कई आपराधिक मामलों में कड़ी कार्रवाई की तो वहीं  दूसरी ओर नशा और जुआ जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करने की दिशा में भी सार्थक प्रयास किया. इसके साथ ही खोए हुए मोबाइल की बरामदगी में भी पुलिस का उल्लेखनीय योगदान रहा. इस बाबत जिले के एसपी डॉ.शम्स तबरेज ने उपलब्धियों को साझा किया. इसे भी पढ़ें- रेलवे">https://lagatar.in/railway-mega-recruitment-campaign-examination-for-1-4-lakh-vacant-posts-from-december-15/9443/">रेलवे

मेगा भर्ती अभियान : 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से

चोरी या खोए हुए मोबाइल लोगों को मिले वापस

एसपी तबरेज ने बताया कि मोबाइल चोरी होने के बाद लोग उसे मिलने की उम्मीद खो ही देते थे. लेकिन सिमडेगा पुलिस ने इस दिशा में लगातार कार्य किया है. उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में चोरी या खोए हुए 1लाख 13  हजार 999 रुपये के 10 मोबाइल जब्त किए गए. सभी धारकों को उनका मोबाइल वापस कर दिया गया है. इधर पुलिस कार्रवाई का आलम यह है कि अब गलती से भी मोबाइल पाने वाले खुद से थानों को लौटा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/kisan-agitation-farmers-will-protest-in-front-of-the-houses-of-bjp-leaders-and-jam-the-delhi-jaipur-highway/9441/">किसान

आंदोलन:  बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन और दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान

अवैध शराब से लेकर दुष्कर्म और उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई

एसपी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. महुआ व अवैध रूप से शराब बेच रहे चार लोगों को गत माह में गिरफ्तार  कर जेल भेजा गया है. वहीं 7046 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. इसके साथ ही 200 लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब भी जब्त किए गए. इसके अलावा पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. पीएलएफआइ के नाम रंगदारी मांगने वाले रोहित चीक बड़ाईक को सलाखों के पीछे भेज दिया गया. कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत नाबालिग के अपहरण,नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, मानव तस्करी के मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेजा है. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/lakhs-were-cheated-in-the-name-of-investment-in-giridih-police-registered-for-investigation-after-filing-a-case/9430/">गिरिडीह

में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp