Ranchi: पुरूलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर चर्च में शुक्रवार से नोविना पर्व शुरू किया गया. इस पर्व में नौ दिनों तक गिरजाघर में प्रार्थना होगी, जो 29 नवम्बर से लेकर सात दिसम्बर तक चलेगी. इसमें माता मरियम के जीवन, व्यक्तित्व, जीवनचर्या, गुण व समय पर मनन चिंतन होगा. गिरजाधर के पुरोहित आनंद डेविड खलखो ने संक्रामेंत विशेष विनती की. इसमे रांची पल्ली के पथलकुदुवा, बैंक डेरा, बढ़ीह टोला, कुम्हार टोली व कोनका सिरमटोली के विश्वासी शामिल हुए.
इस अवसर पर विश्वासियों को संदेश देते हुए कहा कि जब दुनिया में पाप बढ़ने लगा, तब ईश्वर ने इस दुनिया में यीशु को जन्म दिया. इन्होंने पाप से बचने के लिए लोगों को परमेश्वर का संदेश सुनाया. बता दें कि नोविना पर्व संदेश देने वालों में पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो, जार्ज मिंज, प्रफुल टोप्पो, दिपक बाड़ा, निलम तिडु, गुलशन मिंज, एजेकेएल टोप्पो, डिकन निरज कंडुलना व सुशिल बेग शामिल हैं.
आगमन काल में दो ब्रदर का होगा अभिषेक
एक दिसम्बर सह आगमन काल में संत फ्रांसिस असीसी कैथोलिक आरा गेट नामकोम चर्च में दो ब्रदर जॉनिस गाड़ी औऱ निरज कंडुलना का अभिषेक होना है. सुबह 7.30 बजे मिस्सा आर्चबिशप विसेंट आइंद द्वारा सम्पन्न होगा. यह उपाजयक अभिषेक पुरोहिताई जीवन का प्रथम सीढ़ी माना जाता है. इसका कार्य फादर को मिस्सा बलिदान में सहयोग करना होता है. पुरोहित बनने के बाद अपने आप को यीशु मसीह को पूरा जीवन समर्पित करेगा.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…