Search

भारतीय फुटबॉल की आवाज नोवी कपाड़िया का 67 वर्ष की उम्र में निधन, AIFF ने जताया शोक

LagatarDesk :   भारतीय फुटबॉल की आवाज कहे जाने वाले मशहूर समीक्षक और कमेंटेटर नोवी कपाडिया का गुरुवार को निधन हो गया. 67 वर्ष के नोवी कपाड़िया `मोटर न्यूरॉन` नाम की बीमारी से ग्रसित थे. जिसमें रीढ की नसें और दिमाग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती हैं. इसकी वजह से वो पिछले दो साल से अपने घर में ही बंद थे. कपाड़िया पिछले एक महीने से वैंटीलेटर पर थे. कपाड़िया अविवाहित थे और उनकी बहन की मृत्यु के बाद उनके परिवार में कोई नहीं था.

AIFF ने कपाड़िया के निधन पर जताया शोक

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने नोवी कपाड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि नोवी कपाड़िया के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह मशहूर पत्रकार, कॉमेंटेटर और फुटबॉल पंड़ित थे. भारतीय फुटबॉल की कवरेज करते हुए उन्होंने जो योगदान दिया है वो अपनी चमक बिखेरे. https://twitter.com/IndianFootball/status/1461314448883286019

बेंगलुरू एफसी ने दी श्रद्धाजंलि

भारत के फुटबॉल क्लब बेंगलुरू एफसी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. क्लब ने ट्वीट करके लिखा कि बेंगलुरू एफसी परिवार नोवी कपाड़िया के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी है. भारतीय फुटबॉल में उनकी आवाज और जोश हमारे दिलों में रहेगा. https://twitter.com/bengalurufc/status/1461314664655065088

नोवी के सम्मान में फुटबॉल दिल्ली करेगा प्रार्थना सभा

नोवी कपाड़िया के सम्मान में फुटबॉल दिल्ली सोमवार को अंबेडकर स्टेडियम में प्रार्थना सभा का आयोजन करेगा. फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा कि दिल्ली फुटबॉल में नोवी कपाड़िया का योगदान अतुल्य है. वह जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली प्रदेश टीम में रहे और कई साल दिल्ली लीग खेली. फुटबॉल को लेकर उनका समर्पण और जुनून शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने फुटबॉल को ही जीवन संगिनी बना लिया था. उनके जैसा समर्पित और सम्मानित व्यक्ति मैने नहीं देखा. https://twitter.com/Shaji4Football/status/1461313653446103049

भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट्स में की थी कॉमेंट्री

नोवी कपाड़िया को फुटबॉल का विशेषज्ञ कहा जाता है. भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट्स में कॉमेंट्री की थी. इसके अलावा कपाड़िया ने एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलिंपिक खेलों में कॉमेंट्री भी की थी. नोवी एसजीटीबी खालसा कॉलेज में प्रोफेसर भी रह चुके थे. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/india-new-zealand-t20-match-ajsu-attacks-government-victims-of-exploited-daughters-return-home-severe-drought-in-kenya/">सुबह

की न्यूज डायरी।19 नवंबर।इंडिया-न्यूजीलैंड टी-20 मैच।आजसू का सरकार पर हमला।शोषण की शिकार बेटियां घर लौटीं।केन्या में भयानक सूखा।समेत कई खबरें और वीडियो

भारतीय फुटबॉल पर नोवी ने लिखी कई किताबें

नोवी कपाड़िया ने कई किताबें भी लिखी हैं. उन्होंने अधिकतर किताबें फुटबॉल को लेकर लिखी है. उन्होंने Barefoot To Boots, The Many Lives Of Indian Football और The Football Fanatic’s Essential Guide Book किताबें लिखी हैं. जिसमें भारतीय फुटबॉल के बारे में कई चीजें लिखी हैं. इसे भी पढ़े :  Medininagar">https://lagatar.in/medininagar-mp-representative-said-e-labor-card-is-a-boon-for-laborers/">Medininagar

: सांसद प्रतिनिधि ने कहा – ई श्रम कार्ड मजदूरों के लिए वरदान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp