की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया गया अस्पताल
आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 3 लाख 61 हजार 101 (43%) गर्भवती महिलाओं को 108 एंबुलेंस सेवा ने अस्पताल पहुंचाने का काम किया है. हालंकि, इसी बीच 8461 (1%) महिलाओं ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया, लेकिन एंबुलेंस में तैनात टेक्निशियन ने स्थिति को संभालते हुए जच्चा और बच्चा दोनों को बचाने का काम भी किया है. इसे पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/in-giridih-2500-schools-had-lightning-drivers-125-are-left/">गिरिडीहमें 2500 स्कूलों में तड़ित चालक लगे थे, 125 में बचे हैं
कोरोना काल में 108 एंबुलेंस सेवा ने निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका
शहरी क्षेत्र में 108 एंबुलेंस 15 मिनट 26 सेकेंड के औसत समय पर पहुंची है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एंबुलेंस के पहुंचने का औसत समय 21 मिनट 30 सेकेंड है. वहीं सड़क हादसे में घायल 1 लाख 46 हजार 484 (17%) लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जबकि कोरोना काल में 108 एंबुलेंस लोगों के लिए वरदान साबित हुआ. महामारी के इस घड़ी में जब प्राइवेट एंबुलेस महज कुछ किलोमीटर के लिए हजारों रुपये वसूल रहे थे, उस वक्त 108 ने राज्य के 39463 (5%) संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-25-july-draupadi-murmu-became-15th-president-country-supreme-court-notice-to-dhoni/">शामकी न्यूज डायरी।।25 July।। देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू ।धोनी को सुप्रीम कोर्ट की नोटिस। कोर्ट की लड़ाई सड़क पर। सस्पेंड हुए MGM सुपरिटेंडेंट। कांग्रेस के चार नेता मॉनसून सत्र से निलंबित।सहित कई खबरें व वीडियो।।

Leave a Comment