सरकार के न्यू इंडिया विजन पर बरसे राहुल गांधी, कहा, सब कुछ कॉरपोरेट्स घरानों के लाभ के लिए किया जा रहा है
जैन धर्मावलंबियों ने अनाधिकृत रूप से हथिया लिया
आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सालखन मर्मू ने कहा कि गिरिडीह ज़िले में अवस्थित पारसनाथ पहाड़ अर्थात "मरांग बुरु" संथाल आदिवासियों का सबसे बड़ा पूजा स्थल है. तीर्थ स्थल है. इसको मरांग बुरु या ईश्वर का दर्जा प्राप्त है. इसे जैन धर्मावलंबियों ने अनाधिकृत रूप से हथिया लिया है. कब्जा कर लिया है. इस पर नया विवाद शुरू हो गया है. भारत सरकार और झारखंड सरकार को मिल बैठकर सम्मेद शिखर को अविलंब संथाल आदिवासियों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल घोषित करना चाहिए. अन्यथा यह देश के आदिवासियों पर धार्मिक हमला और उनके साथ अन्याय का मामला बनता है. आदिवासी सेंगेल अभियान अपनी जायज मांग के लिए 17 जनवरी को भारत के 5 प्रदेशों के लगभग 50 जिलों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को जिले के डीएम/ डीसी के मार्फत ज्ञापन प्रदान करेगा. और मरांग बुरू बचाओ आंदोलन की शुरुआत करेगा. उसके बाद जल्द ही भारत बंद या अन्य प्रभावी आंदोलन की घोषणा करेगा. आदिवासी समाज के सभी सरना धर्मावलंबियों व संगठनों से इसमें सहयोग की अपील करता है. इसे भी पढ़ें - NEET">https://lagatar.in/neet-pg-2023-application-process-will-start-from-3-pm-today/">NEETPG 2023 : आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
7 जनवरी को कोल्हान में गृह मंत्री का होगा विरोध
सालखन मुर्मू ने कहा सरना धर्म (प्रकृति धर्म) कोड की मांग जायज है, संवैधानिक है. 7 जनवरी 2023 को चाईबासा पधार रहे गृह मंत्री अमित शाह को इस पर अपनी स्पष्ट राय जाहिर करना जरूरी है. अन्यथा कोल्हान आकर आदिवासी समाज के वोट के लिए जनसभा करने का उनका कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है. इसी तरह कुरमी महतो आदिवासी हैं या नहीं, उनकी मांग जायज है या गलत, इस सवाल पर भी अमित शाह को अपना स्टैंड क्लियर करना जरूरी है. उम्मीद है अमित शाह आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों और चिंता को समझेंगे और उसका सम्मान करेंगे अन्यथा उनका चाईबासा प्रवास बेकार साबित हो सकता है. इसे भी पढ़ें - वकीलों">https://lagatar.in/protest-against-the-decision-to-boycott-the-work-of-lawyers-started-know-who-told-the-councils-decision-to-be-unfair/">वकीलोंके कार्य बहिष्कार के निर्णय का विरोध शुरू, जानिए किसने काउंसिल के फैसले को बताया अनुचित [wpse_comments_template]

Leave a Comment