बेमन का आमंत्रण तोड़ पायेगा किसानों का गतिरोध
यात्रा प्रतिबंधों के कारण फिर कम हुए ईंधनों के दाम
इस नये कोरोना के प्रकार के कारण सोमवार को ईंधन की कीमतों में भी 3 फीसद तक की गिरपवट देखी गयी. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि यूरोप में सख्त प्रतिबंधों के बीच तेल की मांग भी कम हो गयी है. तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह लाभ के संकेत के बाद सोमवार को गिरावट आयी, क्योंकि COVID-19 के नये टीके के आने से निवेशकों की भावनाओं को बल मिला था . लेकिन एक बार फिर से नये तरह के कोरोना वायरस के आने से यूरोपीय देशों में यात्रा प्रतिबंधों को और कड़ा करने के बाद तेल की मांग कम हो गयी है. इसे भी पढ़ें- गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-police-launched-campaign-against-illegal-liquor-seized-huge-amount-of-illegal-mahua-destroyed-the-hemp-crop/11232/">गढ़वा: अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में अवैध महुआ जब्त, गांजा का फसल किया नष्ट
70 प्रतिशत तेजी से फैलता है कोरोना का यह नया रुप
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस का नया रूप दुनिया के सामने आ गया है. उन्होंने कहा था कि पहले के वायरस के मुकाबले यह 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है. कोरोना की इस नई स्ट्रेन से दहशत का आलम यह है कि यूरोप के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली विमान सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही लोगों के आपसी मेलजोल पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. एक स्थानीय समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार नीदरलैंड का कहना है कि उसने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक इसलिए लगाई है ताकि इसका प्रकोप उसकी सीमा तक नहीं पहुंचे. इसे भी पढ़ें- आज">https://lagatar.in/today-is-birthday-of-bollywoods-hero-number-one/11216/">आजहै बॉलीवुड के हीरो नंबर वन का जन्मदिन
Leave a Comment