Central Government extends the last date for linking of Aadhaar number with PAN from 31st March, 2021 to 30th June, 2021, in view of the difficulties arising out of the COVID-19 pandemic.(1/2)@nsitharamanoffchttps://twitter.com/nsitharamanoffc?ref_src=twsrc%5Etfw">@nsitharamanoffc
">https://twitter.com/FinMinIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@FinMinIndia
href="@Anurag_Officehttps://twitter.com/Anurag_Office?ref_src=twsrc%5Etfw">@Anurag_Office
href="@FinMinIndia
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) March">https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1377265588347707398?ref_src=twsrc%5Etfw">March
31, 2021
30 जून तक पैन को आधार से नहीं किया लिंक तो हो जायेगा निष्क्रिय
यह निर्णय केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए लिया गया है. 30 जून 2021 तक यदि आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड अप्रभावी हो जायेगा. इसे भी पढ़े :45">https://english.lagatar.in/kovid-19-anti-vaccination-campaign-for-people-over-45-years-from-today/44238/">45से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान आज से
बुधवार को आईटी की वेबसाइट हो गयी थी क्रैश
आपको बता दें कि बुधवार को आयकर विभाग (आईटी) की वेबसाइट कई बार क्रैश हो गयी थी. वेबसाइट क्रैश होने का कारण था कि एक ही समय में लाखों करोड़ों यूजर्स वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे थे. वेबसाइट क्रैश होने के कारण कई लोग अपना पैन को आधार से लिंक नहीं कर पायें. जिसके कारण उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से इसकी समयसीमा को बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद सरकार ने आधार को पैन से लिंक करने की समयसीमा को 3 महीने बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया है. इसे भी पढ़े :वर्ल्ड">https://english.lagatar.in/world-economic-forum-report-india-slips-28-places-in-female-male-equality-ranked-140th-among-156-countries/44249/">वर्ल्डइकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट : महिला-पुरुष समानता में भारत 28 पायदान फिसला, 156 देशों में 140 वें स्थान पर
पैन-आधार लिंक करने का तरीका
- आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in पर जाये.
- बाईं ओर दिखने वाले `Link Aadhaar` के विकल्प पर क्लिक करें.
- नया टैब खुलने पर पैन नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम डालना होगा.
- अब नियम और शर्तों के विकल्प पर ओके करें तथा कैप्चा कोड डालें.
- अब आपको कंफर्मेशन आ जायेगा.
सरकार ने पैन कार्ड सहित कई चीजों की समयसीमा को बढ़ाया
सरकार ने पैन को आधार से लिंक करने के अलावा कई चीजों की समयसीमा को बढ़ा दिया है. सरकार ने 31 मार्च समाप्त हो रहे और भी चीजों की डेडलाइन को बढ़ाने का फैसला किया है. RBI ने भी ऑटो पेमेंट की सुविधा को 6 महीने के लिए बढ़ा दी है. अब सितंबर तक आपका ऑटो डेबिट फेल नहीं होगा. सरकार के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिली है. इसे भी पढ़े :24">https://english.lagatar.in/reverse-decision-in-24-hours-finance-minister-tweeted-and-said-small-savings-scheme-will-not-reduce-interest-rates/44209/">24घंटे में पलटा फैसला, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, छोटे बचत स्कीम पर नहीं घटेगी ब्याज दरें
अब सितंबर तक ऑटो डेबिट नहीं होगा फेल
RBI ने वेरिफिकेशन के लिए अतिरिक्त उपाय (AFA) को की डेडलाइन को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है. ऑटो पेंमेंट से जुड़ा यह नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू होने वाला था. लेकिन अब यह 30 सितंबर 2021 को लागू होंगे. https://english.lagatar.in/world-economic-forum-report-india-slips-28-places-in-female-male-equality-ranked-140th-among-156-countries/44249/https://english.lagatar.in/stock-market-picks-up-sensex-rises-350-points-nifty-at-14800/44235/
https://english.lagatar.in/kovid-19-anti-vaccination-campaign-for-people-over-45-years-from-today/44238/
https://english.lagatar.in/dumka-closed-all-year-the-crumbling-bridge-closed-again-within-two-months-of-opening-people-are-going-to-risk-life/44224/
https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/
Leave a Comment