- विधानसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा रही दूर
- सदन चलाने में पक्ष-विपक्ष का सहयोग जरूरी, दिक्कतों का समाधान करेंगे : रवींद्र नाथ महतो
Nilay Singh
Ranchi : 28 जुलाई से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय और सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, कमलेश सिंह, अमित यादव और लंबोदर महतो ने भाग लिया. बैठक में बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.
सर्वदलीय बैठक के बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि उनका आग्रह रहता है कि सदन सुचारू रूप से चले और सभी सदस्य सदन के सफल संचालन में मदद करें, पक्ष और विपक्ष भी सहयोग करे. उन्हें उम्मीद है कि मॉनसून सत्र बेहतर रहेगा, इसमें व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना नहीं है, अगर कोई व्यवधान होगा तो उसका पटाक्षेप किया जाएगा और सदन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. स्पीकर ने कहा कि विधेयकों में त्रुटि होने और उसके वापस होने के कई मामले आए हैं और अब विधानसभा ने यह फैसला लिया है कि जिस भाषा में विधेयक विधानसभा में पास होगा, उसी भाषा में वो विधेयक राजभवन भेजा जाएगा. विधानसभा में विधेयक हिंदी में पास होता है, अगर किसी विधेयक के अनुवाद करने की आवश्यकता पड़े, तो राजभवन इसके लिए सक्षम है. स्पीकर ने कहा कि पिछले दिनों 3 दिन के कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आईएएस और झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया, इसका फायदा भी इस सत्र में मिलेगा. विधायिका और कार्यपालिका दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों को मिलकर काम करना है.
झारखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसका जवाब तो भाजपा वाले देंगे
सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के शामिल नहीं होने के सवाल पर स्पीकर ने कहा कि यह उनका मामला नहीं है, बल्कि इसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए. शायद उनकी कोई व्यस्तता होगी, इस वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए. इसका जवाब तो भाजपा के प्रतिनिधि ही दे सकते हैं. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदन सुचारू रूप से चले इसको लेकर तमाम विधायकों ने अपनी राय दी. बीजेपी के किसी प्रतिनिधि के शामिल नहीं होने पर आलमगीर आलम ने कहा कि पिछली कई बैठकों से बीजेपी के प्रतिनिधि नहीं आ रहे हैं, यह उनको तय करना है कि बैठक में शामिल हों या ना हों. अगर बैठक में आते तो अच्छा रहता.
स्पीकर ने की डीजीपी व सीएस के साथ बैठक
इससे पहले स्पीकर ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों का भी जायजा लिया. इसमें राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह सचिव अविनाश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : T-20 में बन गया नया रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने कर दिया यह कारनाम