Search

महाकुंभ में अब बिजनेसमैन बाबा वायरल, 3000 करोड़ की संपत्ति छोड़ बने साधु

LagatarDesk :  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई लोग सुर्खियां बटोर रहे हैं. माला बेचने वाली मोनालिसा, आईआईटीएन बाबा अभय सिंह के बाद एक और बाबा की खूब चर्चा हो रही है. इस बाबा का नाम बिजनेसमैन बाबा बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में बिजनेसमैन बाबा दावा कर रहे हैं कि वो 3000 करोड़ का बिजनेस छोड़कर भगवान की शरण में आये हैं.
https://www.instagram.com/p/DF8KeQcSX95/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DF8KeQcSX95/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Trollscasm (@trollscasm)

लैविश लाइफस्टाइल को छोड़कर भगवान की शरण में आये 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बिजनेसमैन बाबा कह रहे हैं कि मैंने 300 करोड़ का बिजनेस किया है. वे रोजाना 200-300 करोड़ का कारोबार करते थे. लेकिन अब वो लैविश लाइफस्टाइल को छोड़कर भगवान की शरण में आये हैं. वे कह रहे हैं कि उन्हें अब  फकीरी में आनंद आ रहा है. बाबा ने यह भी बताया कि ईडी के पास अभी भी उनके 500-700 करोड़ रुपये सीज पड़े हैं. वे कहते हैं, मुझे कोई मोह-माया नहीं है.

जिस राह में मैं आया हूं, उसमें सबको आना पड़ेगा

ट्रोल स्कैम नाम के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि क्या आपने मोह माया पूरी तरह से छोड़ दिया है. जिस पर उन्होंने कहा कि सबको यहीं आना पड़ेगा. जिस राह में मैं आया हूं, उसमें सबको आना पड़ेगा. ये नहीं की, मैं आ गया हूं, हमें नहीं आना है. जितनी जनता है सभी को भीतर डुबकी लगानी पड़ेगी. आत्मा में लगानी पड़ेगी. इसके बाद हम नहीं बचेंगे. फिर शून्य ओम स्वंय भू बचेगा. स्वंय भू का मतलब है स्वंय खुद भूमंडल.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp