Search

झारखंड के बच्चे भी अब वेदों व शास्त्रों की शिक्षा कर सकेंगे ग्रहण, रांची और देवघर में खुलेंगे वैदिक स्कूल

Ranchi: झारखंड के बच्चे अब वेदों और शास्त्रों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयार हो रहे हैं. कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने झारखंड में वैदिक स्कूल संचालित करने के लिए हामी भर दी है. इसके लिए कांची पीठ ने झारखंड के धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र भेजा है. वैदिक स्कूलों की स्थापना से झारखंड के बच्चों को वेदों और शास्त्रों की जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को गहराई से समझ पाएंगे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/new-insurance-period-ayushman-bharat-scheme-starts-in-jharkhand-more-than-66-lakh-families-will-get-benefits/">झारखंड

में आयुष्मान भारत योजना की नई बीमा अवधि शुरू, 66 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

वैदिक स्कूलों की स्थापना के लिए झारखंड सरकार से सहयोग की अपेक्षा

धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि झारखंड में वैदिक स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा जा रहा है. इसके लिए रांची और देवघर में दो वैदिक स्कूल खोले जाएंगे.

वैदिक स्कूलों के लिए जमीन की व्यवस्था

कांची पीठ ने स्कूल के लिए दो से तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. न्यास बोर्ड ने रांची और देवघर में बंद पड़े संस्कृत विद्यालय को चिह्नित किया है. बोर्ड की ओर से सरकार से आग्रह किया जाएगा कि यह जमीन न्यास बोर्ड को लीज पर दी जाए. इसे भी पढ़ें - चतरा">https://lagatar.in/ranger-suryabhushan-kumar-posted-in-chatra-bought-two-acres-of-forest-land-in-the-name-of-his-wife/">चतरा

में पदस्थापित रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने पत्नी के नाम से खरीदी दो एकड़ जंगल की जमीन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp