Ranchi : रांची नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को स्मार्ट और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब कचरा उठाने की प्रक्रिया को तकनीक से जोड़ा जा रहा है, जिससे निगरानी और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होंगी.
रांची नगर निगम ने शहर के सभी डस्टबिनों पर RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग लगाना शुरू कर दिया है. वहीं कचरा उठाने वाली गाड़ियों में RFID रीडर लगाया गया है.
इस तकनीक से कचरा उठाने की हर गतिविधि अब ट्रैक की जा सकेगी. जब कचरा उठाने वाली गाड़ी डस्टबिन से कचरा उठायेगी, तो उसमें लगा RFID टैग को रीडर स्कैन करेगा और पूरा रिकॉर्ड सिस्टम में सेव हो जायेगा.
अब तक शहर में 80,000 से ज्यादा डस्टबिनों पर RFID टैग लगाये जा चुके हैं. इनमें से जोन-3 में 30,000 और जोन-4 में 49,000 टैग लग चुके हैं. फिलहाल आठ गाड़ियों में RFID रीडर लगाकर ट्रायल शुरू किया गया है. जल्द नगर निगम की सभी 150 नयी गाड़ियों में यह रीडर लगाया जायेगा.
यह तकनीकी पहल बेंगलुरु स्थित स्वच्छता कॉरपोरेशन के सहयोग से लागू की जा रही है. कंपनी के कर्मचारी पूरे सिस्टम पर नजर रखेंगे और हर गाड़ी का डेटा रियल टाइम में ट्रैक करेंगे.
इस व्यवस्था से कचरा उठाने में होने वाली लापरवाही पर लगाम लगेगी और शहर की सफाई व्यवस्था अधिक जवाबदेह और प्रभावी हो सकेगी.