class="alignnone size-full wp-image-1022942" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-11-6.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
जानें क्या है लैंड क्रूजर 300 की खासियत
- - लैंड क्रूजर 300, 10 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, लेवल एडीएएस, अडैप्टिव हेडलाइट्स, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल से सुसज्जित है.
- - सेफ्टी के लिए हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, टेरेन मोड, चार-कैमरा ऑफ-रोड मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.
- - लैंड क्रूजर 300 का केबिन बेहद ही शानदार है, इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच मटीरियल, एलईडी डोर कर्टसी लैंप, 4 जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, हीट शील्ड के साथ ग्रीन लैमिनेटेड एकॉस्टिक ग्लास, इल्यूमिनेटेड एंट्री सिस्टम, 14 स्पीकर के साथ 31.24 सेमी ऑडियो सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट (हेड रेस्ट माउंटेड) और लेदर एक्सेंटेड गियर शिफ्ट नॉब जैसे फीचर्स हैं.
- - इस कार में 3.3 लीटर की क्षमता का वी 6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 309 की पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Leave a Comment