Search

ट्रेनों में अब मिलेगा पका हुआ खाना, रेलवे फिर शुरू करने जा रही सुविधा

New Delhi : रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में यात्रियों को पका हुआ भोजन परोसना फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है. इस सेवा को कोरोना प्रतिबंधों के कारण बंद कर दिया गया था. रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक पत्र में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) को सेवा फिर से शुरू करने के लिए कहा है. रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा कि यात्रियों को रेडी-टू-ईट भोजन भी परोसा जाता रहेगा. रेलवे के बयान के अनुसार, सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकताओं और देशभर के भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों में कोविड लाकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर, रेल मंत्रालय द्वारा पके हुए खाने की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ट्रेनों में खाने के लिए तैयार भोजन की सेवा भी जारी रहेगी. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में रेलवे ने महामारी के लिए लगाए गए विशेष टैग को वापस लेते हुए सामान्य ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी. इसे भी पढ़ें – देवघर">https://lagatar.in/deoghars-land-acquisition-officer-accused-of-abusing-junior-officials-said-in-the-program-bdo-is-doing-drama/">देवघर

के भू-अर्जन पदाधिकारी पर जूनियर पदाधिकारियों को गाली देने का आरोप, कार्यक्रम में कहा- नाटक कर रहा है बीडीओ

ट्रेनों के किराए में आयी है कमी 

वहीं, पिछले दिनों रेलवे द्वारा ट्रेनों का स्‍पेशल दर्जा हटाने से यात्रियों का काफी फायदा हुआ है. इससे ट्रेनों के किराये में अच्‍छी खासी कमी आई है. रेल मंत्रालय द्वारा रोज 432 ट्रेनों से स्पेशल का दर्जा हटाते ही 300 रुपये से लेकर 570 रुपये तक किराया घट गया है. पिछले तीन दिनों में 1866 स्पेशल ट्रेनों का टैग बदला जा चुका है. कुल लक्ष्य 3110 ट्रेनों का टैग बदलने का है. ट्रेनों का नंबर बदलते ही अब प्रथम श्रेणी के एसी के साथ ही स्लीपर कोच भी लगने लगे हैं.  इसके साथ ही पिछले दिनों भारतीय रेलवे ने अपने तरह की अनोखी पहल में धार्मिक स्थानों तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस व 18 अन्य ट्रेनों को जल्द ही शाकाहार प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ये प्रमाण पत्र भारतीय सात्विक परिषद की तरफ से दिए जाएंगे, जिसने आइआरसीटीसी की मदद से शाकाहारी रेलवे सेवा की शुरुआत की है. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/due-to-the-increasing-number-of-positive-daily-in-jamshedpur-people-feared-the-third-wave/">जमशेदपुर

में रोज पॉजिटिव की बढ़ती संख्या से लोगों को तीसरी लहर का सताने लगा डर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp