Search

अब धनबाद के आयुष्मान डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर में करा सकेंगे कोरोना जांच

Dhanbad :  जिले के आयुष्मान">https://www.teleradiologyhub.com/diagnostics/details/36/1279-ayushmann-diagnostic-imaging-center">आयुष्मान

डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर को डेडीकेटेड डायग्नोस्टिक सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है. अब यहां भी लोग एक्स-रे चेस्ट और सीटी चेस्ट करा सकेंगे. यह फैसला सेंटर के प्रबंधकों की सहमति से लिया गया हैं. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा यह फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़े : ऑक्सीजन">https://lagatar.in/modi-government-responsible-for-deaths-due-to-lack-of-oxygen/53845/">ऑक्सीजन

और आईसीयू बेड की कमी से हो रही मौतों की जिम्मेदार मोदी सरकार : राहुल

उचित स्वास्थ्य उपचार के लिए लिया गया फैसला

धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित और सस्पेक्टेड मरीजों की संख्या में लगातार....वृद्धि हो रही है. उनके उचित स्वास्थ्य उपचार और बेहतर इलाज के लिए इसे डेडीकेटेड डायग्नोस्टिक सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है..

डेडीकेटेड सेंटरों को दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

डीसी ने बताया कि को डेडीकेटेड डायग्नोस्टिक सेंटरों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा. सेंटर को लगातार... सैनिटाइज और फ्यूमिगेशन करना होगा. साथ ही लैब में काम करने वाले सभी कर्मियों का हर 15 दिन में कोरोना जांच कराना होगा. सभी कर्मियों को काम के दौरान पीपीई किट पहनना जरुरी है. संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पहले आईडीएसपी सेल के नोडल पदाधिकारी और कोविड-19 रूम को देना होगा. भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत सेंटर को वेस्ट डिस्पोजल और अन्य दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन करना होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp