Search

झारखंड में अब भ्रष्टाचार भी डिजिटली हो गया : बाबूलाल

Ranchi :   नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में अब भ्रष्टाचार भी डिजिटली हो गया है. सरकारी दफ्तर के कंप्यूटर से टेंडर पेपर डाउनलोड किए गए और उसी कंप्यूटर से टेंडर भी भर दिया गया. 100 से ज्यादा ऐसे मामले हैं, जहां  एक ही आईपी एड्रेस से टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया गया. यानी बोली तो अलग-अलग कंपनियों के नाम से लगी, लेकिन कंप्यूटर वही. सोशल मीडिया पोस्ट में बाबूलाल ने आगे लिखा कि ये है पेयजल विभाग का “ई-गवर्नेंस मॉडल”, निष्पक्ष बताकर भ्रष्टाचार का खेल चलाया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से कहा कि पेयजल तक तो जनता को ठीक से नहीं मिल रहा, लेकिन विभाग में घोटाले जरूर बह रहे हैं. भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है गढ़वा जिला नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि गढ़वा जिला हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. मनरेगा की योजनाओं में खुलेआम 50% तक कमीशन वसूला जा रहा है. भवन निर्माण विभाग, अंचल कार्यालयों और नगर परिषद कार्यालय में धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है, जिसका कमीशन सीधे उपायुक्त तक पहुंच रहा है. सीएम अपने विश्वासपात्र मिथिलेश ठाकुर के माध्यम से गढ़वा को योजनाबद्ध तरीके से लूटने में लगे हैं. उपायुक्तों की पोस्टिंग बोली लगाकर बाबूलाल ने सीएम से कहा कि जब तक उपायुक्तों की पोस्टिंग बोली लगाकर की जाएगी, तब तक भ्रष्टाचार की ऐसी स्थिति होना स्वाभाविक है. उपायुक्त जैसे शीर्ष अधिकारी जब जनकल्याणकारी योजनाओं को ही लूट का जरिया बनाएंगे, तो अबुआ राज की कल्पना भी नहीं की जा सकती. भाजपा विधायक ने गोदामों से अनाज गबन, फर्जी भुगतान और अन्य घोटालों के ठोस प्रमाण सार्वजनिक किए हैं, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp