Search

अब आईपीएल में ज्यादा मैचों का मजा ले पायेंगे क्रिकेट प्रेमी, 15 वें सीजन में आठ की बजाय 10 टीमें खेलेंगी

New Delhi :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रेमी अब ज्यादा मैचों का मजा ले पायेंगे. क्योंकि आईपीएल के 15 वें सीजन में आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेगी. दो नयी टीमें कौन होंगी इसकी घोषणा आगामी 25 अक्तूबर को की जायेगी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. वर्ष 2011 के आईपीएल में भी दस टीमों ने हिस्सा लिया था. उस सीजन में पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरला ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था.  संदेह नहीं कि दो नयी टीमों के जुड़ने के बाद लीग मैचों की संख्या बढ़ जायेगी. इसलिये यह प्रतियोगिता थोड़ी लम्बी खिंंच सकती है. जानकारी के मुकाबिक आपीएल में शामिल होने की दौड़ में अहमदाबाद और लखनऊ के नाम सबसे आगे बताये जा रहे है. 2013 सीजन में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था. फिर  2014 के सीजन से आईपीएल 8 टीमों के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp