Search

झारखंड पुलिस का अलर्ट ऐप: सही समय पर डीजी कंट्रोल रूम को मिलेगी जिलों की घटनाओं की सूचना

Ranchi: सही समय पर डीजी कंट्रोल रूम को जिलों में हुए घटना और विधि-व्यवस्था की समस्या की सूचना मिलेगी. इसे लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में अलर्ट नाम का एक डिजिटल ऐप तैयार किया गया. जिसमें सभी जिलों द्वारा स-समय जिलों में हुए घटना विधि-व्यवस्था की समस्या की सूचना डीजी नियंत्रण कक्ष को दी जा सकेगी. जिससे बेहतर तरीके से विधि-व्यवस्था अपराधिक घटना से संबंधित कार्रवाई स-समय सुनिश्चित किया जा सकेगा.

ऐप के प्रशिक्षण और क्रियान्वन के लिए बैठक 

झारखंड पुलिस मुख्यालय में सोमवार को आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर और डीआईजी इंद्रजीत माहथा ने टेक्निकल टीम के साथ डिजिटल प्लटफार्म पर विकसित अलर्ट्स ऐप के प्रशिक्षण और क्रियान्वन के लिए बैठक की. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी सीसीआर डीएसपी, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष जिला नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मी ने भाग लिये. इस बैठक में ऐप के उद्देश्य और प्रयोग के संबंध में व्यापक रूप से जानकारी दी गयी. बताया गया कि राज्य के किसी भी थाना क्षेत्र में हुई किसी प्रकार की घटना को संवेदनशीलता के आधार पर तुरंत संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा ऐप पर लोड किया जायेगा, ताकि वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की जानकारी डिजिटल प्लेटफार्म पर मिलने के उपरांत त्वरित कार्रवाई कराना सुनिश्चित कर सकें. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp