पूर्व मंत्री आलमगीर के OSD संजीव की बेल पर अब 6 जुलाई को ED कोर्ट में सुनवाई

Ranchi : टेंडर घोटाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तिथि निर्धारित की. बता दें कि संजीव लाल ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है. संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ कैश बरामद किये थे. वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के घर से एजेंसी ने तीन करोड़ बरामद किये थे. इसी केस में एजेंसी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर चुकी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment