Ranchi: झारखंड में अब धीरे-धीरे गर्मी का एहसास हो रहा है. पारा भी धीरे-धीरे चढ़ रहा है. कई प्रमुख शहरों में तापमान ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. चाईबासा में तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जमशेदपुर और डाल्टेनगंज में भी तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय जनवरी में ठंड की बजाय गर्मी का अहसास हो रहा है, जो मौसम के असामान्य बदलाव को दर्शाता है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य के अधिकतर प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहा है.
इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-reveals-murder-case-of-land-businessman-madhu-rai-four-arrested-including-shooter/">रांची
पुलिस ने जमीन कारोबारी मधु राय हत्याकांड का किया खुलासा,शूटर समेत चार गिरफ्तार क्या रहा तापमान का पारा
- चाईबासा का तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. - जमशेदपुर का तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. - डाल्टेनगंज का तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. - रांची का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. इसे भी पढ़ें -बाल">https://lagatar.in/chairman-will-soon-be-appointed-in-child-rights-protection-commission-applications-invited/">बाल
अधिकार संरक्षण आयोग में जल्द होगी अध्यक्ष की नियुक्ति, मांगे गए आवेदन [wpse_comments_template]
Leave a Comment