Patna : लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी करने को लेकर अब उनके खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने नेहा के खिलाफ लिखित शिकायत की है, जिसमें उनके बयान को राष्ट्र विरोधी करार दिया गया है. साथ ही नेहा की गिरफ्तारी की मांग की है.
कृष्ण सिंह कल्लू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौड़ पाकिस्तान की एजेंट की तरह काम कर रही हैं और देश में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं.
कल्लू का कहना है कि नेहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुलवामा और पहलगाम हमलों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया, जो देशविरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
बीजेपी युवा मोर्चा नेता के अनुसार, नेहा का बयान पाकिस्तानी मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई की जरूरत है.
यह पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौड़ विवादों में आई है. इससे पहले लखनऊ में भी उनके खिलाफ 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया था. तब नेहा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि मेरे ऊपर एफआईआर हो गई है और होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है.