बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में स्थानीय विधायक बिरंची नारायण व जिला परिषद सदस्य संजय कुमार ने सामूहिक शौचालय की आधारशिला रखी. इस शौचालय का निर्माण 13 वें वित्त आयोग से मिली धनराशि से करायी जा रही हैं. जिला परिषद सदस्य संजय कुमार ने कहा कि शौचालय के अभाव में लोग गरगा नदी की तलहटी में खुले में शौच कर रहे थे. लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह पहल की गई . कोरोना के कारण देर हुई . यह भी पढ़ें : समय पर राशन नहीं, तो अभिकर्ता को किया ब्लैक लिस्ट https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181824&action=edit">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181824&action=edit">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181824&action=edit
[wpse_comments_template]
अब गरगा नदी साफ रहेगी

Leave a Comment