#चुनाव_रूपी_समुद्र">https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5_%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A5%80_%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#चुनाव_रूपी_समुद्र
">https://t.co/wc4LKVi1oc">pic.twitter.com/wc4LKVi1oc
है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, 1/2 pic.twitter.com/wc4LKVi1oc
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December">https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/1473550496128548877?ref_src=twsrc%5Etfw">December
22, 2021
बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!" एक अन्य ट्वीट में रावत ने लिखा, "फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे."उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे हैं रावत
रावत के इस रुख को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे माने जाते हैं और मौजूदा समय में वह राज्य में पार्टी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख हैं.जो बोएंगे वही काटेंगे : कैप्टन अमरिंदर सिंह
इधर, रावत के इन आरोपों पर हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज़ किया है. पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है, "जो बोएंगे वही काटेंगे! आपको भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं (अगर है तो हरीश रावत जी)." बता दें कि कैप्टन को जब कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के सीएम पद से हटाया था, तब उस वक्त हरीश रावत पंजाब के प्रभारी थे. उस दौरान कैप्टन और हरीश रावत के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला था.इसे भी पढ़ें – लातेहार">https://lagatar.in/police-naxal-encounter-in-latehar-hundreds-of-rounds-fired-from-both-sides/">लातेहारYou reap what you sow! All the best for your future endeavours (if there are any) @harishrawatcmuk">https://twitter.com/harishrawatcmuk?ref_src=twsrc%5Etfw">@harishrawatcmuk
">https://t.co/6QfFkVt8ZO">https://t.co/6QfFkVt8ZO
ji. https://t.co/6QfFkVt8ZO
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December">https://twitter.com/capt_amarinder/status/1473652070142021633?ref_src=twsrc%5Etfw">December
22, 2021
में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment