Search

अब जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होगा आसान, रांची पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Ranchi : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संदेश जारी कर कहा है कि रांची में भूमि माफिया के अवैध कब्जे को रोकने के लिए रांची पुलिस तत्पर है. इसके लिए 24*7 कार्य करनेवाला एक हेल्पलाइन नंबर 9153886241 जारी किया गया है. एसएसपी ने कहा कि रांची पुलिस के सामने भूमि विवाद के मामले लगातार आते रहते हैं. यूं तो भूमि विवाद के मामले में कानूनी कार्यवाई अपेक्षित है या नहीं, इसपर निर्णय लेने से पहले दोनों पक्ष के कागजातों को देखना अत्यंत आवश्यक होता है, लेकिन कुछेक मामलों में अचानक ही कोई भूमि दलाल या जमीन माफिया किसी की जमीन का अवैध कब्जा करना चाहता है और उस समय तुरंत जमीन का कागजात दिखाना भी संभव नहीं होता है. ऐसे अवैध कब्जे के प्रयास को रोकने के लिए रांची पुलिस एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है. जब कोई भूमाफिया अवैध ढंग से अचानक कब्जा करना चाहे, तो पीड़ित व्यक्ति रांची पुलिस को सहायता के लिए इस नंबर पर कॉल अवश्य करें. रांची पुलिस पीड़ित व्यक्ति का सहयोग अवश्य करेगी. https://www.youtube.com/watch?v=knfPDh_mstg

इसे भी पढ़ें -ओडिशा">https://lagatar.in/pm-said-in-nabarangpur-odisha-heaps-of-notes-are-being-found-in-jharkhand/">ओडिशा

के नबरंगपुर में बोले पीएम, झारखंड में नोटों के अंबार मिल रहे, इनकी लूट बंद कर दी तो मोदी को गाली दे रहे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp