Search

अब हर प्राइवेट स्कूल में PTA की जानकारी बोर्ड पर लगाना होगा जरूरी

Ranchi : रांची के शिक्षा विभाग ने शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों को सख्त हिदायत दी है कि वो अपने स्कूल में माता-पिता और शिक्षकों की जो कमेटी (PTA) बनी है, उसकी पूरी जानकारी स्कूल के बोर्ड पर चिपकाएं. दरअसल, कई स्कूलों ने अब तक ये PTA कमेटी नहीं बनाई है और न ही इसकी जानकारी दी है। इस पर नाराजगी जताते हुए शिक्षा विभाग ने कहा है कि अब एक हफ्ते के अंदर ये काम हर हाल में करना होगा.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-5-25.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   सिर्फ PTA ही नहीं, बल्कि स्कूल में बच्चों से जुड़ी बाकी जरूरी बातें भी बोर्ड पर साफ-साफ लिखनी होंगी, ताकि हर माता-पिता को सब कुछ पता चल सके.शिक्षा विभाग का कहना है कि इससे स्कूलों में पारदर्शिता बढ़ेगी और माता-पिता को भी स्कूल के कामकाज की सही जानकारी मिल सकेगी. इसे भी पढ़ें - सीजफायर">https://lagatar.in/why-did-trump-announce-ceasefire-pm-modi-jaishankar-should-answer-congress/">सीजफायर

की घोषणा ट्रंप ने क्यों की? पीएम मोदी, जयशंकर जवाब दें : कांग्रेस
Follow us on WhatsApp