Search

अब कभी लालू, कांग्रेस की टीम के साथ नहीं जाएंगेः नीतीश कुमार

Madhubani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर मधुबनी पहुंचे. यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम के साथ सीएम नीतीश कुमार ने मंच साझा किया. पीएम ने 13480 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश ने राजद पर निशाना साधा. कहा कि जब बिहार में राजद और उनके सहयोगियों की सरकार थी तो जनता की भलाई के लिए उनलोगों ने कुछ नहीं किया. वहीं उन्होंने एक बार फिर से गठबंधन को लेकर अपनी पुरानी बातों को दोहराया. नीतीश ने कहा कि बीच में गड़बड़ी हो गई लेकिन अब कभी भी महागठबंधन में या लालू, कांग्रेस की टीम के साथ नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी आज हमारे बीच आए हैं यह बड़ी खुशी की बात है. उन्होंने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. वहीं नीतीश कुमार ने पहलगाम की आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है. लेकिन प्रधानमंत्री जी इस बीच भी हमारे बीच आए. केंद्र सरकार पहले से भी बिहार के लिए काफी काम कर रही है. एक बार फिर मोदी जी हम राज्य को कुछ देने आए हैं. इससे बिहार बहुत आगे बढ़ेगा. इसे भी पढ़ें-आतंकियों">https://lagatar.in/time-has-come-to-destroy-the-remaining-land-of-terrorists-modi/">आतंकियों

की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp