Search

अब शादीशुदा महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना होगा पूरा, 2023 से लागू होगा नया नियम

LagatarDesk : मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शादीशुदा महिलाएं भी हिस्सा ले सकेंगी. इतना ही नहीं मां बन चुकी महिलाएं भी इंटरनेशल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने और मिस यूनिवर्स बनने का सपना पूरा कर पायेंगी. यह नियम 2023 में होने वाले 72वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट से लागू होगा. हालांकि कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की उम्र सीमा 18 से 28 साल ही है.

अब तक केवल अविवाहित महिलाएं ही ले सकती थीं हिस्सा

बता दें कि पहले मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट में केवल अविवाहित महिलाएं ही भाग ले सकती थी. कॉन्टेस्ट जीतने के बाद वो तब तक ही मिस यूनिर्स कही जा सकती थीं, जब तक उनकी शादी नहीं हुआ है. अब तक मिस यूनिवर्स के गर्भवती नहीं होने की शर्त थी. जिसकी वजह से शादीशुदा महिलाओं या फिर गर्भवती स्त्रियों को इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट से बाहर रखा गया था.
https://www.instagram.com/p/ChMxi0xK5WS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/ChMxi0xK5WS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)

हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का जीता था खिताब

गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत की हरनाज संधू ने जीता था. जो अविवाहित थीं. LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का आयोजन इजरायल के इलियट में हुआ था. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं.
https://www.instagram.com/reel/Cgwsg-Vgy5u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/Cgwsg-Vgy5u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)

मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने इस फैसले का किया सपोर्ट

बता दें कि साल 2020 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली मैक्सिको की एंड्रिया मेजा को लेकर विवाद हुआथा. एंड्रिया पर आरोप लगा था कि वो शादीशुदा हैं. यह पेजेंट के नियमों के खिलाफ है. एंड्रिया मेजा ने भी इस बदलाव की तारीफ की है. उन्होंने इस फैसले का सपोर्ट करते हुए कहा कि ‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे खुशी हो रही है. इन पदों पर पहले केवल पुरुषों का ही अधिकार था, लेकिन अब बदलाव का वक्त आ गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp