- लाभुकों के बीच 1316.28 लाख की परिसंपत्तियों का किया वितरण
पिछली सरकारों में केवल कागज पर ही विकास कार्य हुए
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में केवल कागज पर ही विकास कार्य हुए हैं. हमारी सरकार घर - घर जाकर लोगों के हित की योजनाएं बनाकर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य कर रही है. कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम, सांसद विजय हांसदा, विधायक प्रदीप यादव, विधायक दीपिका पांडे, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस महानिदेशक, गोड्डा के उपायुक्त, जिला प्रशासन के पदाधिकरी एवं बड़ी संख्या में लाभुक एवं जनता उपस्थित रहे .धान खरीद का बना रिकॉर्ड, खुलेंगे कई राइस मिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ इस वर्ष सरकार ने धान की खरीद की है. हमारी सरकार इसे प्रोसेस कर लोगों तक चावल पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. इसके लिए हमारी सरकार ने राइस मिल को स्वीकृति प्रदान कर दी है.सहिया बहनों की समस्याओं का होगा समाधान
मुख्यमंत्री ने सहिया बहनों से कहा कि यह आपकी सरकार है. हम सब आपके हितों की रक्षा के लिए हैं. आपकी बात सरकार तक आ चुकी है. सरकार ने इस पर संज्ञान ले लिया है. जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान होगा. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-ramlagan-mahli-elected-deputy-chief-of-pithoria-promises-to-rein-in-corruption/">रांची:पिठोरिया के उप मुखिया चुने गए रामलगन महली, भ्रष्टाचार पर लगाम का वादा
गोड्डा में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का विधायक ने दिया सुझाव
मुख्यमंत्री ने विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव की सौर्य ऊर्जा का प्लांट गोड्डा में लगाने के सुझाव और विधायक महागामा दीपिका पाण्डे के गोड्डा के लोगों के स्वास्थ्य के लिए ध्यान आकृष्ट करने पर कहा कि हमारी सरकार के संज्ञान में है. इस ओर भी सरकार अवश्य कार्य योजना तैयार कर कार्य करेगी.योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन एवं परिसंपत्ति का वितरण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 3835.00 लाख रुपये की लागत से बने नये समाहरणालय का उद्घाटन किया एवं 5801.90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गोड्डा पुलिस लाइन का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा कुल 17 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. जिसकी कुल लागत 5168.80 लाख रुपये है. वहीं उन्होंने 251 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 15397.84 लाख रुपये है. इसके साथ ही उन्होंने 1345 लाभुकों के बीच सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 1316.28 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. इसे भी पढ़ें- पाकुड़:">https://lagatar.in/pakur-worker-should-go-to-deoghar-on-july-12-in-pms-program-babulal-marandi/">पाकुड़:पीएम के कार्यक्रम में 12 जुलाई को देवघर जाएं कार्यकर्ता : बाबूलाल मरांडी [wpse_comments_template]

Leave a Comment