अमेरिका की सिंगल ब्रांड रेस्टोरेंट चेन कंपनी है सबवे
सबवे इंक अमेरिका की सबसे बड़ी सिंगल ब्रांड रेस्टोरेंट चेन कंपनी है. यह कंपनी भारत में फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करती है. सबवे अपने चीफ एग्जीक्यूटिव John Chidsey के नेतृत्व में रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी की बिक्री पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. इसके कारण सबवे लागत में कटौती और कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़े : बर्मामाइंस">https://lagatar.in/scooty-rider-trampled-by-dumper-in-burmese-turamdihs-address-in-deceaseds-papers/121878/">बर्मामाइंसमें स्कूटी सवार को डंपर ने रौंदा, मृतक के कागजात में तुरामडीह का पता
रिलायंस को भारत में मिलेगा 600सबवे स्टोर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट को पूरे भारत में करीब 600 सबवे स्टोर मिलेंगे. सबवे ने भारत में अपना ऑपरेशन 2001 में शुरू किया था. क्यूएसआर रेवेन्यु की बात करें तो इस सेगमेंट में सबवे का मार्केट शेयर करीब 6 फीसदी का था. ग्लोबल चेन सबवे अपने भारतीय कारोबार को सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रही है. इसके पहले साल 2017 में भी सबवे के कई भारतीय फ्रेंचाइजी ने मिलकर एक प्लेटफॉर्म तैयार किया था. इसे भी पढ़े : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-intermediate-students-gherao-deo-office-demanding-cancellation-of-supplementary-exam/121860/">जामताड़ा: इंटर में असफल छात्रों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव, सप्लीमेंट्री एग्जाम रद्द करने की मांग
अभी इनके पास है सबवे की फ्रेंचाइजी
फिलहाल सबवे को लाइट बाइट फूड्स मैनेज करती है. हालांकि इसका मालिकाना हक डाक्टर्स एसोसिएशट्स के पास है जो हर फ्रेंचाइजी पर करीब 8 फीसदी का रेवेन्यु लेती है. भारत में इस सेंगमेंट का कारोबार करीब 18,000 करोड़ का है. 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ डोमिनोज अभी इस सेगमेंट की मार्केट लीडर है. वहीं दूसरे नबंर पर मैकडोनाल्ड्स 11 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बनी हुई है. इसे भी पढ़े : 120">https://lagatar.in/police-investigation-will-be-done-to-disappear-investigation-report-120-acres-land-possession/121846/">120एकड़ जमीन कब्जे की जांच रिपोर्ट गायब करने की होगी पुलिसिया जांच, FIR दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment