भारत को मिलेगा नया स्टैंडर्ड साइज चार्ट
बता दें कि यह सर्वे कपड़ा मंत्रालय और नेशनल इंस्टीयूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलोजी (NIFT) ने संयुक्त रूप से शुरू किया है. भारत के लिए एक नया स्टैंडर्ड साइज चार्ट पेश करना इस सर्वे का उद्देश्य है. इसकी शुरुआत फरवरी 2019 में ही की गयी थी. लेकिन महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था. सर्वे को पूरे देश में 2022 के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-broke-out-near-c-patch-dahibari-outsourcing-of-bcccl-cv-area/142968/">धनबाद: बीसीसीसीएल सीवी एरिया के सी पैच दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग के समीप लगी आग
6 शहरों में शुरू किया गया सर्वे
मालूम हो कि यह सर्वे भारत के 6 शहरों में शुरू किया गया है. जिसमें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, शिलोंग और हैदराबाद शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, केवल 18 देशों के पास ही उनका अपना साइज चार्ट है. इस सर्वे के बाद भारत भी अपने साइज चार्ट पर काम शुरू कर देगा.बॉडी स्कैनर टेक्नोलॉजी से लिया जा रहा है माप
जानकारी के अनुसार, सर्वे में शामिल होने वाले लोगों का माप 3D बॉडी स्कैनर टेक्नोलॉजी की मदद से लिया जा रहा है. इस सर्वे का परिणाम कब तक आयेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही रिजल्ट डिस्क्लोज होंगे. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/sidhu-threatened-i-will-break-brick-by-brick-not-given-exemption-advisor-mali-resigns-for-making-controversial-statement/142997/">सिद्धू ने धमकाया, छूट नहीं दी गयी , तो ईंट से ईंट खड़का दूंगा, विवादित बयान देने वाले सलाहकार माली ने इस्तीफा दिया
भारतीयों की शारीरिक बनावट होती है अलग
यूरोप के लोगों की तुलना में भारत के लोगों की शारीरिक बनावट काफी अलग होती है. भारतीयों की बाजू यूरोप के लोगों जितनी लंबी नहीं होती हैं. कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स के कपड़े केवल गलत फिटिंग और साइज की वजह से लौटाये जाते हैं, जिससे कंपनियों का नुकसान होता है. भारतीयों की कद-काठी के हिसाब से कपड़े बनने लगगे तो ये सारी दिक्कतें दूर हो जायेंगी. इसे भी पढ़े : एमजीएम">https://lagatar.in/mgm-hospital-superintendent-assured-nurses-salary-will-be-given-in-two-days-otherwise-action-will-be-taken-against-the-agency/142929/">एमजीएम: अस्पताल अधीक्षक ने नर्सों को दिया आश्वासन, दो दिन में मिलेगा वेतन, नहीं तो एजेंसी पर होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment