Search

अब हाफ बांह की वर्दी में भी ड्यूटी कर सकेंगे पुलिसकर्मी, हेडक्वार्टर ने जारी किया निर्देश

Ranchi : हर हाल में फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने से अब पुलिसकर्मियों को मुक्ति मिली है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने हाफ बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिले के एसएसपी ,एसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन वर्दी बिना टोपी के धारण करने का निर्देश जारी किया गया है. इस मामले में जारी किए गए आदेश को संशोधित करते हुए 10 जून से ग्रीष्मकालीन वर्दी टोपी सहित पहनकर ड्यूटी करने का आदेश दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें - सभी">https://lagatar.in/shops-will-now-open-in-all-districts-till-4-oclock-e-pass-is-necessary-to-go-to-another-district/85559/">सभी

जिलों में अब चार बजे तक खुलेंगी दुकानें, दूसरे जिले में जाने के लिए e-PASS जरूरी

पहले फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था

इससे पहले ठंड को लेकर पुलिस मुख्यालय ने 16 नवंबर, 2020 को राज्य भर के पुलिसकर्मियों के लिए फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था.पुलिस मुख्यालय के आदेश पर कोरोना कॉल में ड्यूटी करने वाले सारे पुलिसकर्मी फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहे थे. इधर बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी कर दिया है. वर्दी पहनने को लेकर पुलिस मुख्यालय का पत्र राज्य के सभी जिलों को भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें - UNLOCK-2:">https://lagatar.in/unlock-2-know-what-will-remain-closed-and-what-will-remain-open-in-jharkhand/85541/">UNLOCK-2:

जानिये, झारखंड में क्या रहेगा बंद और क्या-क्या रहेगा खुला

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp