इसे भी पढ़ें - सभी">https://lagatar.in/shops-will-now-open-in-all-districts-till-4-oclock-e-pass-is-necessary-to-go-to-another-district/85559/">सभी
जिलों में अब चार बजे तक खुलेंगी दुकानें, दूसरे जिले में जाने के लिए e-PASS जरूरी
पहले फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था
इससे पहले ठंड को लेकर पुलिस मुख्यालय ने 16 नवंबर, 2020 को राज्य भर के पुलिसकर्मियों के लिए फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था.पुलिस मुख्यालय के आदेश पर कोरोना कॉल में ड्यूटी करने वाले सारे पुलिसकर्मी फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहे थे. इधर बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी कर दिया है. वर्दी पहनने को लेकर पुलिस मुख्यालय का पत्र राज्य के सभी जिलों को भेजा गया है.
Leave a Comment