Search

अब हजारीबाग पुलिस लाइन की जमीन पर कब्जा

पार्किंग, बाउंड्री और नर्सरी बनाकर किया गया अतिक्रमण, खोल ली गईं दुकानें Pramod Upadhyay Hazaribagh : अब हजारीबाग पुलिस लाइन की जमीन पर कब्जा का मामला प्रकाश में आया है. भू-माफिया अपनी पार्किंग, बाउंड्री और नर्सरी बनाकर पुलिस लाइन के पुराने मेन गेट के पास करीब चार डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है. वहीं पुलिस लाइन कॉलोनी रोड में कई लोगों ने दुकानें खोल ली है. यहां करीब 15 दुकानें खोल ली गई है. यह जमीन भी पुलिस लाइन की ही बताई जा रही है. वहीं मेजर ऑफिस के बगल में पुलिस लाइन की बाउंड्री पर निजी घर बना लिया गया है. ऐसे में हजारीबाग पुलिस लाइन के पुराने मेन गेट सुरक्षा की दृष्टिकोण से सही नहीं बताया जा रहा है. वर्षों पहले सुरक्षा के लिहाज से ही यह गेट बंद कर दिया गया था, ताकि इधर से लोगों का अनावश्यक प्रवेश नहीं हो. अतिक्रमण के बाद यह सुरक्षित नहीं बताया जा रहा है.

पुराना गेट बंद करने के बाद शुरू हुआ कब्जे का खेल

नवाबगंज लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास से जानेवाले रास्ते में पहले पीछे से पुलिस लाइन का मेन गेट था. सुरक्षा की दृष्टिकोण से वर्षों पहले उसे बंद कर दिया गया. उसके बाद गेट के किनारे पुलिस लाइन की जमीन पर कब्जे का खेल धीरे-धीरे शुरू हो गया. पुलिस लाइन के पुराने हॉस्पिटल के सामने यह जमीन है. कभी वहां पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते थे. गेट बंद होने के बाद बगल में बसे एक गृहस्वामी ने वहां की कुछ जमीन पर धीरे-धीरे कब्जा कर लिया. उसके बाद वहां नर्सरी लगा दी गई. फिर वहां तंबू तानकर वाहनों की पार्किंग कर ली गई. ऐसे में वह सड़क भी संकीर्ण हो गई. इधर इंद्रपुरी चौक से पुलिस लाइन कॉलोनी जाने वाली सड़क पर ही छोटी-छोटी दुकानें लगा दी गईं. इससे मेनरोड की सड़क की चौड़ाई कम होती चली गई. यह भी पुलिस लाइन के वर्तमान मेन गेट के पास की जमीन है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/4-11.jpg"

alt="पार्किंग, बाउंड्री और नर्सरी बनाकर किया गया अतिक्रमण, खोल ली गईं दुकानें" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/5-9.jpg"

alt="पार्किंग, बाउंड्री और नर्सरी बनाकर किया गया अतिक्रमण, खोल ली गईं दुकानें" width="600" height="400" />

पुलिस लाइन की अपनी बाउंड्री नहीं है : रघुनंदन मेहता

इस संबंध में मकान मालिक रघुनंदन मेहता ने कहा कि पुलिस लाइन की अपनी कोई बाउंड्री नहीं है. पुलिस लाइन तो खुद किराए पर है. उन्होंने यह भी कहा कि सामने जो नर्सरी है, उस पर उनका कब्जा है. वह पुलिस लाइन की नहीं, बल्कि सरकारी रोड है.

जमीन चिह्नित कर हटाया जाएगा अतिक्रमण : सार्जेंट मेजर

इस संबंध में सार्जेंट मेजर देवव्रत ने बताया कि पुलिस लाइन की यह जमीन किसी का दिया हुआ है. अगर कोई कब्जा कर रहा है, तो उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लाइन को मिली जमीन की पहचान मापी कर कराई जाएगी और फिर अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : सहकारिता">https://lagatar.in/mithali-sharma-assistant-registrar-of-cooperative-department-arrested-for-taking-10000-bribe/">सहकारिता

विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp