Search

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचायेगी फिल्म पुष्पा, 7 जनवरी को Amazon Prime Vedio पर होगी रिलीज

LagatarDesk :   अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अबतक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म को मलयालम, हिंदी, कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया है. हिंदी वजर्न में भी फिल्म 75 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. अब फिल्म को लेकर और एक खबर सामने आ रही है. जिसको सुनकर दर्शकों का खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. दरअसल पुष्पा बहुत जल्द ओटटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है.

7 जनवरी को ओटटी पर रिलीज होगी फिल्म पुष्पा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा थिएटर पर 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी. आज 21 दिन हो गये हैं. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड कमाई कर रही है. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचायेगी. फिल्म पुष्पा Amazon Prime Vedio  पर 7 जनवरी को रिलीज होगी. इसकी जानकारी खुद Amazon Prime ने दी है.
https://www.instagram.com/p/CYVqDErPWta/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CYVqDErPWta/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

घर बैठे ले सकेंगे फिल्म का मजा

अल्लु अर्जुन के फैंस जो कोरोना और ओमिक्रॉन के कारण थिएटर नहीं जा सके या फिर फिल्म को अब तक देख नहीं पाये है. वो इस फिल्म का मजा अब घर बैठे ले सकेंगे और जिन्होंने देख भी ली है वो दोबारा पुष्पा का लुत्फ उठा सकते हैं. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/indias-first-cryptocurrency-index-ic15-launched-will-track-the-performance-of-top-15-cryptocurrencies/">भारत

का पहला क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स IC15 लॉन्च, टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी के परफॉर्मेंस को करेगी ट्रैक

तानों एक्टर पहली बार एक साथ पर्दे पर आये नजर

आपको बता दें कि फिल्म पुष्पा में एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना और समांथा प्रभु की एंट्री ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि साउथ के तीनों फेमस एक्टर्स अललू अर्जुन, राश्मिका मंदाना और समांथा प्रभु एक साथ एक ही फिल्म में नजर आये हैं. शायद यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इसे भी पढ़े : तिहाड़">https://lagatar.in/prisoners-attempted-mass-suicide-in-tihar-jail-first-injured-themselves-then-hanged-themselves/">तिहाड़

जेल में कैदियों ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पहले खुद को किया घायल, फिर फंदे पर लटके [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp