Search

अब रांची समेत देश के इन 15 स्टेडियमों का व्यवसायिक इस्तेमाल करेगा रेलवे

  • देश के 15 स्टेडियमों का रेलवे करेगा व्यवसायिक इस्तेमाल

  • रेलवे बोर्ड ने आरएलडीए को दिया दिशा-निर्देश

Ranchi: हटिया के हॉकी स्टेडियम अब बाहर के खिलाड़ी और हॉकी खेल संगठनों के लिए उपलब्ध होगा. इस मैदान में अब खेल नहीं होंगे. रेलवे इस स्टेडियम का उपयोग व्यवसायिक तौर पर करेगा. इससे रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी. इस स्टेडियम को व्यवसायिक रूप से विकसित करने के लिए रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) को जिम्मेदारी दी गई है. रांची समेत देश के 15 स्टेडियमों को व्यवसायिक तौर पर विकसित करने का निर्देश दिया गया है. आरएलडीए से इस विषय पर तकनीकी और आर्थिक पहलुओं का अध्ययन करने को कहा है.

जल्द कागजी कार्रवाई पूरी करेगा रेलवे

स्टेडियमों को व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल के लिए आरएलडीए हर कदम उठाएगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने इसे स्थानीय रेलवे से संपर्क करने के आदेश दिए हैं. जल्द ही आरएलडीए इस मामले पर संबंधित रेलवे जोनल कार्योलय से संपर्क करेगा. जोनल कार्यालयों से स्टेडियमों के कागजात और अन्य सभी जानकारी लेकर आगे का कार्य किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए सभी संबंधित रेलवे जोनल कार्यालय को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

इन स्टेडियमों का होगा व्यवसायिक इस्तेमाल

इन स्टेडियमों में रांची का हॉकी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स वाराणसी, मुंबई की इनडोर स्टेडियम और पारेल क्रिकेट ग्राउंड, भुवनेश्वर का स्टेडियम, पटना रेलवे का इनडोर स्टेडियम, कोलकाता में बेहला स्टेडियम, चेन्नई का स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, रायबरेली को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, गुवाहाटी मालीगांव का स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, कपूरथला का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बेंगलुरु का क्रिकेट स्टेडियम, सिकंदराबाद का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मुंबई का महालक्ष्मी स्टेडियम, लखनऊ का क्रिकेट स्टेडियम और गोरखपुर का स्टेडियम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- सिकल">https://lagatar.in/arjun-munda-launches-unmukt-mobile-medical-van-on-sickle-cell-day/92030/">सिकल

सेल दिवस पर अर्जुन मुंडा ने किया उन्मुक्त मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ

सलीमा टेटे ने जतायी अनभिज्ञता

रेलवे स्टेडियम को बाहरी खेल संगठनों को उपलब्ध कराने के मामले पर हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है. इस बारे में वह कुछ भी नहीं बता सकतीं.

रेलवे CPRO ने क्या कहा

इस बारे में रेल मंडल रांची के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया हटिया हॉकी स्टेडियम का इस्तेमाल अब केवल रेलवे और उससे जुड़े हॉकी खेल संस्था ही नहीं, बल्कि अब यह बाहरी हाकी खिलाड़ी या उनके संगठन को उपलब्ध कराने की योजना है. बाहरी खेल संस्था को इसके एवज में स्टेडियम की फीस देनी होगी. इससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी. साथ ही साथ खेल को भी बढ़ावा मिलेगा. रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश के अनुसार ही इसका उपयोग किया जाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp