-
देश के 15 स्टेडियमों का रेलवे करेगा व्यवसायिक इस्तेमाल
-
रेलवे बोर्ड ने आरएलडीए को दिया दिशा-निर्देश
जल्द कागजी कार्रवाई पूरी करेगा रेलवे
स्टेडियमों को व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल के लिए आरएलडीए हर कदम उठाएगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने इसे स्थानीय रेलवे से संपर्क करने के आदेश दिए हैं. जल्द ही आरएलडीए इस मामले पर संबंधित रेलवे जोनल कार्योलय से संपर्क करेगा. जोनल कार्यालयों से स्टेडियमों के कागजात और अन्य सभी जानकारी लेकर आगे का कार्य किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए सभी संबंधित रेलवे जोनल कार्यालय को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.इन स्टेडियमों का होगा व्यवसायिक इस्तेमाल
इन स्टेडियमों में रांची का हॉकी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स वाराणसी, मुंबई की इनडोर स्टेडियम और पारेल क्रिकेट ग्राउंड, भुवनेश्वर का स्टेडियम, पटना रेलवे का इनडोर स्टेडियम, कोलकाता में बेहला स्टेडियम, चेन्नई का स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, रायबरेली को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, गुवाहाटी मालीगांव का स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, कपूरथला का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बेंगलुरु का क्रिकेट स्टेडियम, सिकंदराबाद का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मुंबई का महालक्ष्मी स्टेडियम, लखनऊ का क्रिकेट स्टेडियम और गोरखपुर का स्टेडियम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- सिकल">https://lagatar.in/arjun-munda-launches-unmukt-mobile-medical-van-on-sickle-cell-day/92030/">सिकलसेल दिवस पर अर्जुन मुंडा ने किया उन्मुक्त मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ
Leave a Comment