Search

अब SBI के होम लोन धारकों को देना होगा कम EMI, बैंक ने घटायी ब्याज दर

LagatarDesk :">https://www.onlinesbi.com/">

SBI ने एक बार फिर होम लोन पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया है. इससे पहले भी बैंक ने लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

कई बार अपने ग्राहकों के लिए लोन पर इंटरेस्ट रेट को घटाया है. हालांकि बैंक का यह ऑफर सीमित समय के लिए था. SBI ने इंटरेस्ट रेट में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. बैंक ने ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया है. यानी अब ग्राहकों पर EMI का बोझ कम पड़ेगा.

अप्रैल में बैंक ने बढ़ायी थी ब्याज दर

SBI ने 1 अप्रैल को होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट को 6.70 फीसदी से बढ़ाकर 6.95 फीसदी किया था. एक बार फिर बैंक ने इसे 6.70 कर दिया है. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 30 लाख तक के होम लोन पर 6.70 फीसदी इंट्रेस्ट रेट देना पड़ेगा. साथ ही 30 लाख से 75 लाख तक 6.95 फीसदी, 75 लाख से अधिक पर 7.05 फीसदी के दर से ब्याज देना होगा.

महिलाओं और एप पर मिलेगा स्पेशल ऑफर

यदि कोई महिला अपने नाम पर होम लोन लेती है तो उसे 5 बेसिस पॉइंट की विशेष छूट मिलेगी. यदि ग्राहक SBI YONO App की मदद से होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उनके लिए भी ऑफर है. ग्राहकों एप से लोन लेने पर 5 बेसिस पॉइंट कम ब्याज दर लगेगा.

अलग-अलग बैंकों का होम लोन पर ब्याज दर

सभी बैंक अलग-अलग रेट पर होम लोन देते हैं. SBI  होम लोन पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 6.95 फीसदी, HDFC का 6.95 फीसदी, ICICI बैंक का 6.70 फीसदी, Axis बैंक का 6.70 फीसदी है. जबकि पीएनबी हाउसिंग 7.35 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का 6.90 फीसदी, सिटीबैंक का 6.65 फीसदी और पीएनबी 7.15 फीसदी की ब्याजदर से होम लोन देता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp