Ranchi: एकलव्य विद्यालय के स्थल बदलने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने बरहे में एकलव्य विद्यालय बनाने के लिए स्वीकृति दी थी, जिसके बाद ही निर्माण शुरू किया गया. इससे पहले राज्य सरकार ने सिलागाईं में विद्यालय के निर्माण में आ रही परेशानियों को केंद्रीय मंत्रालय के सामने रखा था. इस मामले में प्रार्थी गोपाल भगत ने एकलव्य विद्यालय के पूर्व चयनित स्थल को बदलने का विरोध करते हुए जनहित याचिका दायर की है. चान्हो के सिलागाईं में विद्यालय बनाने के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन दी थी, जिसकी बाउंड्री वॉल भी बन गई थी.लेकिन अब उसे तोड़ दिया गया है. राज्य सरकार ने बताया कि बरहे में विद्यालय का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही फिनिशिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस मामले में अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी. इसे भी पढ़ें -BREAKING:">https://lagatar.in/supreme-court-said-only-jtet-candidates-will-be-included-in-the-assistant-teacher-appointment-process/">BREAKING:
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में JTET अभ्यर्थी ही शामिल होंगे [wpse_comments_template]
एकलव्य विद्यालय के स्थल बदलने के मामले में अब 12 मार्च को होगी अगली सुनवाई

Leave a Comment