Search

'निशंक' ने किया ट्वीटः अब आजीवन होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता

New Delhi: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल `निशंक` ने घोषणा की कि सरकार ने पूर्व प्रभाव से 2011 से शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्हक प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा कि संबंधित राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को फिर से वैध/नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे, जिनकी 7 वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है.

पोखरियाल ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/39-teachers-of-ranchi-lost-their-lives-in-the-second-wave-of-corona/81376/">कोरोना

की दूसरी लहर में रांची के 39 शिक्षकों ने गवाई जान

शिक्षक पात्रता परीक्षा एक व्यक्ति के लिए विद्यालयों में बतौर शिक्षक नियुक्ति के लिए पात्र होने को लेकर जरूरी योग्यताओं में से एक है. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के दिनांक 11 फरवरी 2011 के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि टीईटी राज्य सरकारें आयोजित करेंगी और टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता टीईटी उत्तीर्ण करने की तारीख से 7 वर्ष थी.

बता दें कि टीईटी एक पात्रता परीक्षा होती है, विभिन्न राज्य सरकारें टीईटी में प्राप्त अंक के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार करती है, शिक्षकों की नियुक्ति करती है. बीएड और डीएलएड पास छात्र फॉर्म भरने के बाद टीईटी परीक्षा में बैठते है.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp