Search

अपात्र राशनकार्ड धारकों की अब खैर नहीं, धावा दल कसेगा शिकंजा

Ranchi :  मंईयां सम्मान योजना के बाद राशन कार्ड बनवाने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है. लेकिन राशन कार्ड की सूची में कई अपात्र लोग भी शामिल हैं. ऐसे में जिला आपूर्ति विभाग ने धावा दल का गठन किया है, जो ऐसे लोगों पर शिकंजा कसेगा. अपात्र राशनकार्ड धारकों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

अपात्र लोगों पर कार्रवाई

अगर कोई अपात्र व्यक्ति पकड़ा जाता है और उसने राशन का लाभ लिया है, तो उसे बाजार दर के हिसाब से अनाज की पूरी कीमत चुकानी होगी. चावल के लिए प्रति किलो 33.50 रुपये और गेहूं के लिए 35 रुपये की दर तय की गयी है. इसके अलावा उसे 12 प्रतिशित ब्याज भी भरना होगा.

स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर करने का मौका

जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया है, उन्हें कार्रवाई से बचने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे लोग अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति खुद ही कार्ड वापस कर देता है तो उस पर कोई जुर्माना या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन अगर जांच में पकड़े गये, तो उनको भारी जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी झेलनी पड़ेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp