Search

अब कम होंगी सड़क दुर्घटनाएं, सड़क मंत्रालय ने लॉच किया नया नेविगेशन ऐप

New delhi : सड़क पर गाड़ी चलाने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक फ्री-टू-यूज-नेविगेशन ऐप लॉन्च किया गया है. ऐप को केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने देश में ड्राइवर और रोड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए आईआईटी मद्रास और डिजिटल टेक कंपनी MapmyIndia के साथ कोलैबरेशन में लॉन्च किया गया है. जिसे ‘MOVE’ कहा जाता है. वजह यह है कि सरकार इस कोशिश में है कि सड़क पर लोग सुरक्षित रहें. सड़क दुर्घटाएं कम हो. इसके लिये केंद्र और राज्य सरकारें कई उपाय कर रही हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बार-बार रोड सेफ्टी की जरूरतों पर फोकस करने के लिए कहा है. तीनों ने मिलकर नागरिकों के लिए एक फ्री-टू-यूज़-नेविगेशन ऐप लॉन्च किया  है, जो सड़क पर आने वाले दुर्घटनाओं के खतरों के बारे में लोगों को अलर्ट करेगा. इसे भी पढ़ें-लेस्लीगंज:">https://lagatar.in/leslieganj-organized-seminar-opposition-to-planning-policy/">लेस्लीगंज:

विचार गोष्ठी का आयोजन, नियोजन नीति का विरोध

दूसरे खतरों के बारे में अलर्ट करता है

नेविगेशन ऐप सर्विस ड्राइवरों को अपकमिंग एक्सीडेंट प्रोन एरिया, स्पीड ब्रेकर, शार्प कर्व्स और गड्ढों सहित दूसरे खतरों के बारे में वॉयस और विजुअल अलर्ट देता है. यह पहल देश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली एक्सीटेंड और मौतों को कम करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय की प्लानिंग का एक हिस्सा है.मालूम हो कि MapmyIndia का डेवलप किया गया ये नेविगेशन सर्विस ऐप, जिसे ‘MOVE’ कहा जाता है  ने 2020 में सरकार की आत्मानिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज जीता था. इस सर्विस का इस्तेमाल नागरिकों और अथॉरिटी द्वारा एक्सीडेंट, असुरक्षित एरिया, सड़क और ट्रैफिक के मुद्दों को मैप पर रिपोर्ट और ब्रॉडकास्ट और दूसरे यूजर्स की मदद करने के लिए किया जा सकता है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp