Ranchi : रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान से रविवार को एक नयी परंपरा की शुरुआत की गयी. राष्ट्रीय युवा शक्ति के बैनर तले हजारों लोगों ने 100/60 फीट का राष्ट्रीय ध्वज अपने हाथों में लेकर एकसाथ राष्ट्रगान गाकर इस परंपरा की शुरुआत की. अब यह कार्यक्रम हर रविवार को होगा. प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे राष्ट्रीय गान कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा किया जाएगा. मालूम हो कि राष्ट्रीय युवा शक्ति पिछले 7-8 वर्षों से राष्ट्र हित में कार्य कर रही है. उसकी चाहत है कि हिंदुस्तान का हर व्यक्ति सुबह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से करे.
देशवासियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जगाना है
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी देशवासियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जगे. लोग राष्ट्र हित के प्रति जागरूक हों. शहीदों की वीरता व शहादत को याद करें. उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए , वो सम्मान हम सभी लोग उनको दें. कार्यक्रम में संगठन के दिलीप गुप्ता, सूरज टोप्पो, रोहित कुमार, जेपी यादव, अभिषेक बंटी यादव, बीरेंद्र गोप, नितिन घोष, राहुल चौधरी, रंजन माथुर, सुमन विद, आर्यन मेहता, रोहित यादव, सावन लिंडा, उमेश साहू, रंजन माथुर, प्रिया वर्मन, प्रीति सिन्हा जायसवाल सहित कई शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें – देवघर पसिदन में सीएम हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय बैठक
Leave a Reply